दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई का शार्पशूटर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 08:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के बाहरी इलाके से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित शार्पशूटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का रहने वाला सतेंद्र कुमार (20) पिछले महीने दिल्ली के मोती नगर इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर दिल्ली) आर.के. सिंह ने बताया कि सोमवार को कुमार के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद छापेमारी के दौरान उसे धर दबोचा गया।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया कि वह सितंबर 2023 में लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा-कपिल मान गिरोह के सदस्यों में से किसी एक के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया, ''मार्च के अंतिम सप्ताह में उसे नारायाणा के एक तय स्थान पर पहुंचने को कहा गया था, जहां वह स्कूटर पर आये एक अन्य लड़के से मिला'' पुलिस ने बताया कि 31 मार्च को वे देर रात 2 बजे मोती नगर में एक व्यक्ति के घर पर पहुंचे, जहां स्कूटर चालक ने कई गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गये। अधिकारी ने बताया, ''घटना के बाद स्कूटर चालक ने उसे रिठाला मेट्रो स्टेशन के समीप छोड़ा और उसके बाद से वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था।''

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News