‘गीता’ को घर लाने की कवायद शुरू, सुषमा ने ट्वीट कर दी जानकारी(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2015 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत से भटककर कराची पहुंची लड़की गीता को भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि हम गीता को भारत वापस लाएंगे और इस संबंध में जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी की जाएगी। भारतीय उच्यायुक्त टीसीए राघवन ने कराची में बच्ची से मुलाकात की और पाकिस्तान के उन सभी संस्थानों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उसकी देखभाल की है।

गीता से मुलाकात के बाद राघवन ने कहा, उनकी यात्रा का उद्देश्य गीता की पृष्ठभूमि का पता लगाना है। यथासंभव जल्दी उसके परिवार और रिश्तेदारों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वह यहां सरकार की ओर से शांति का संदेश लेकर आए हैं। 

बता दें कि कराची में एक एनजीओ के पास भारतीय लड़की गीता करीब 14 साल से रह रही है। करीब दस साल की उम्र में गीता गलत बस में बैठकर सरहद के पास आ गई थी। वो बोल और सुन नहीं सकती है। गीता अपने घर वापस आना चाहती है, लेकिन उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। गीता की कहानी फिल्म बजरंगी भाईजान से मिलती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News