आ रही है Realme की नई स्मार्टफोन सीरीज, कंपनी ने टीजर जारी कर दी जानकारी
punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 02:47 PM (IST)
गैजेट डेस्क. Realme के स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में काफी अच्छी बिक्री होती है। अब कंपनी बहुत जल्द ग्राहकों के लिए नई स्मार्टफोन सीरीज लेकर आ रही है। Realme ने एक्स पर टीजर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि, अपकमिंग फोन को लेकर अभी तक किसी भी तरह के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। टीजर जारी कर केवल हिंट दिया है कि ग्राहकों के लिए बहुत जल्द एक नई सीरीज मार्केट में पेश होगी।
बीते दिनों लॉन्च किया Realme 12X 5GPower Up! pic.twitter.com/RJElgoGdBr
— realme (@realmeIndia) April 5, 2024
Realme 12X 5G फोन 2 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन कई तरह की खूबियों से लैस है।
इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया है।
इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है।
Realme 12X 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
इस फोन में 6.72-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है।