फरिश्ता बनके आया Pizza Boy, बचाई 25 लोगों की जान!

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2015 - 05:38 PM (IST)

मुंबई: मुंबई के लेक होम्स कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग के लोगों के लिए एक पिज्जा बॉय फरिश्ता साबित हुआ। दरअसल, मुंबई की 22 मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी, जिसमें 7 लोग मारे गए थे और 28 घायल हुए थे। 21 साल के जितेश ईगल इसी बिल्डिंग में पिज्जा डिलिवर करने आए थे। उन्होंने जैसे ही देखा कि आग के कारण बिल्डिंग में अफरातफरी मची है, उसने अपनी जान खतरे में डालते हुए बिल्डिंग के भीतर फंसे 25 लोगों को बाहर निकाला।

बता दें कि आग लगने की वजह एक एयर कंडिशनर (एसी) में ब्लास्ट होना हो सकता है। रविवार को फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि चांदीवली इलाके में स्थित 21 मंजिला रिहाइशी इमारत की 14वीं मंजिल पर एक एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने के बाद आग लगनी शुरू हुई और लकड़ी के फर्नीचर और फोम जैसे ज्वलनशील सामानों के कारण जल्द ही ऊपरी मंजिलों पर फैल गई। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जारी है और सारी रिपोट्र्स मिलने के बाद ही असली कारण का पता चलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News