विमान के टॉयलेट से मिला 1.99 करोड़ का सोना

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2015 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली; छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जेट एयरवेज के दो टॉयलेट्स से कस्टम अधिकारियों ने १.९९ करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक ८ किलो सोना ९ङ्ख ५३९ फ्लाइट के वेस्टविन फ्लैपर के नीचे से बरामद किया गया।

सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है। इसके साथ ही एक यात्री को पूछताछ के लिए सेगू नैना मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया गया है। यात्री ने सोना छिपाने की बात कुबूल की है। हांलांकि इतना सोना एयरवेज के टॉयलेट में कैसे पहुंचा इस बात का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है। 

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल माह में 24.68 की कीमत का 1 किला 800 ग्राम सोना दुबई से मुंबई आ रही फ्लाइट के शौचालय से पकड़ा गया था। यह सोना सोने की 16 छड़ों के रूप में था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News