22 किलो सोना... 1 करोड़ 33 लाख रुपए जब्त, आयकर विभाग की बेंगलुरु के 16 ठिकानों पर छापेमारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आयकर विभाग ने पिछले दो दिनों में बेंगलुरु में 16 स्थानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में नकदी व सोना जब्त किया गया है। यह छापेमारी उद्योगपतियों और सोना व्यापारियों के परिसरों पर की गई। ब्योरे के मुताबिक कुल 1 करोड़ 33 लाख रुपए नकद जब्त किए गए। इसके अलावा 22 किलो 923 ग्राम सोने के आभूषण, हीरे के साथ-साथ बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।  

इन स्थानों पर की गई जब्ती

  • बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर से 3 करोड़ रुपए से अधिक के सोने के आभूषण जब्त किए गए।
  • बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के सारादेवी रोड से 3 करोड़ 39 लाख रुपए का सोना जब्त किया गया।
  • बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मर्केंटाइल बैंक से 2 करोड़ 13 लाख रुपए का सोना जब्त किया गया।
  • बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के जयनगर तीसरे ब्लॉक से 5 करोड़ 33 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया।
  • बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत चामराजपेट में सारस्वत बैंक से 84 मूल्य का सोने का सिक्का बरामद किया गया।
  • बेंगलुरु साउथ के जयनगर में 6 करोड़ 40 लाख रुपए कीमत का 202.83 कैरेट का हीरा मिला।
  • बेंगलुरु साउथ के बसवनगुड़ी स्थित पोस्ट ऑफिस में 3 लाख 34 हजार कीमत का 6.38 कैरेट का हीरा बरामद किया गया।
  • बेंगलुरु साउथ के माता शारदा देवी रोड पर 5.99 कैरेट का हीरा मिला, जिसकी कीमत 3 लाख 14 हजार है।

बताते चलें कि, कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रचार बुधवार शाम तक समाप्त हो जाएगा। राज्य में कुल 28 लोकसभा क्षेत्र हैं। शेष 14 निर्वाचन क्षेत्रों, ज्यादातर उत्तरी जिलों में 7 मई को मतदान होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News