ईमानदारी की मिसाल करते हुए ऑटो चालक ने महिला को वापिस किया सोने-चांदी से भरा बैग

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के दौर में किसी से ईमानदारी की उम्मीद रखना काफी मुश्किल है। ऐसी ही एक मिसाल एक ऑटो चालक ने पेश की है। ड्राइवर ने सोने-चांदी से भरे बैग को लौटा कर नई मिसाल पैदा की है। जानकारी के अनुसार एक महिला के ऑटो से उतरने के बाद सोने और चांदी के जेवरात से भरा बैग वहीं भूल गई। जब उसे पता चला कि उसका बैग छूट गया है तो उसके होश उड़ गए।

बताया जा रहा है कि गायत्री बरेठ, सोहागपुर की रहने वाली महिला बीते दिनों अपने एक रिश्तेदार के घर आई थी, जहां वह ऑटो में अपना बैग भूल गई। इसे लेकर वे काफी परेशान थी। ऐसे में ऑटो चालक ने जेवर से भरा हुआ बैग ऑटो संघ के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद ऑटो संघ सचिव यशवंत कौशिक ने गायत्री से संपर्क कर कार्यालय में बुलाकर सोने चांदी से भरा हुआ बैग वापिस कर दिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News