BREAKING: राजस्थान के जैसलमेर के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जैसलमेर जिले में गुरुवार सुबह करीब 10:20 बजे एक मानव रहित विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हादसा जैसलमेर से करीब 25 किलोमीटर दूर पिथला गांव के पास हुआ. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

भारतीय वायु सेना ने एक्स पर पोस्ट किया।, "भारतीय वायु सेना का एक दूर से संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।"  

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक टोही या निगरानी विमान आज सुबह जैसलमेर के सिपला ग्राम पंचायत के बहल की ढाणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।ल विमान एक सुनसान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलने पर खुहड़ी थाना अधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News