Apple डिवाइस पर बड़ा खतरा: डेटा ब्रीच से बचने के लिए तुरंत करें अपडेट, सरकार ने जारी कि हाई-अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप Apple iPhone, iPad या Mac डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए! भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Apple डिवाइस यूजर्स के लिए एक हाई-रिस्क चेतावनी जारी की है। CERT-In के अनुसार, Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ पुराने वर्जन में एक गंभीर सुरक्षा खामी (Security Vulnerability) पाई गई है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स आसानी से आपके डिवाइस का कंट्रोल ले सकते हैं और निजी डेटा तक सेंध लगा सकते हैं।

इन डिवाइसेस पर मंडरा रहा है खतरा
CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सुरक्षा कमजोरी उन यूजर्स के लिए सबसे बड़ा खतरा है जो अपने डिवाइस को अपडेट नहीं कर रहे हैं। विशेष रूप से, निम्नलिखित ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने वर्जन पर चलने वाले डिवाइस हाई रिस्क पर हैं:

iPhone और iPad: iOS और iPadOS के 26.0.1 से पुराने वर्जन।

Mac कंप्यूटर्स: macOS Tahoe के 26.0.1 से पुराने वर्जन और macOS Sequoia के 14.8.1 से पुराने वर्जन।

अन्य डिवाइस: visionOS के 26.0.1 से पुराने वर्जन।

क्या हो सकता है नुकसान?
CERT-In ने इस जोखिम को मीडियम स्तर का बताया है, लेकिन इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। हैकर्स इस खामी का फायदा उठाकर मैलवेयर (Malware) को डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आपका डिवाइस काम करना बंद कर सकता है। इसके अलावा, डिवाइस की मेमोरी करप्ट हो सकती है, इनस्टॉल किए गए ऐप्स क्रैश हो सकते हैं, और सबसे बड़ा खतरा व्यक्तिगत डेटा ब्रीच होने का है। हैकर्स आपके स्मार्टफोन का पूरा नियंत्रण भी ले सकते हैं।

हैकिंग से बचने का सबसे कारगर उपाय
साइबर खतरे से बचने का सबसे प्रभावी और एकमात्र तरीका यह है कि यूजर्स तत्काल अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करें। CERT-In ने साफ चेतावनी दी है कि साइबर क्रिमिनल्स ऐसे डिवाइस को आसानी से निशाना बनाते हैं जिन्हें लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है। यदि आपका डिवाइस ऑटोमैटिक अपडेट पर सेट नहीं है, तो आप सेटिंग्स (Settings) में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Update) विकल्प के जरिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को मैन्युअल रूप से अपडेट कर सकते हैं। यह कदम आपके डिवाइस को हैकिंग से सुरक्षित रखने में सहायक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News