iPhone 17 की भारत में जबरदस्त एंट्री: मुंबई-दिल्ली के Apple स्टोर्स पर रातभर लंबी लाइनों में खड़े रहे लोग

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्ली/मुंबई: Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज की भारत में बिक्री शुरू कर दी है, और इसके पहले दिन ही मुंबई और दिल्ली के एप्पल स्टोर्स पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। खास तौर पर मुंबई के BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) स्थित एप्पल स्टोर और दिल्ली के साकेत स्टोर पर लोगों की लंबी कतारें नजर आईं।

लॉन्च को लेकर दीवानगी का आलम यह था कि लोग गुरुवार शाम से ही स्टोर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए थे, ताकि उन्हें सबसे पहले नया iPhone 17 मिल सके। शुक्रवार सुबह जैसे ही बिक्री शुरू हुई, स्टोर के बाहर सैकड़ों की संख्या में Apple फैंस उमड़े। कुछ लोग ऐसे भी थे जो 7-8 घंटे तक कतार में खड़े रहे, जबकि कई ग्राहकों ने पहले से ही अपने डिवाइस ऑनलाइन प्री-बुक कर रखे थे।

भारत में बढ़ता iPhone का क्रेज
iPhone 17 के लॉन्च ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भारत में Apple की फैन फॉलोइंग कितनी मजबूत होती जा रही है। खासकर युवा वर्ग में इसका क्रेज तेजी से बढ़ा है। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Apple अब भारत को सिर्फ एक बड़ा बाजार नहीं, बल्कि एक प्राथमिक लॉन्च डेस्टिनेशन की तरह देख रहा है। यही वजह है कि हर नई सीरीज के साथ भारत में एप्पल स्टोर्स पर रियल-टाइम ग्लोबल लॉन्च देखने को मिल रहा है।

दिल्ली में भी दिखा लॉन्च का उत्साह
केवल मुंबई ही नहीं, दिल्ली के साकेत स्थित Apple Store के बाहर भी शुक्रवार सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लगी रही। यहां भी फैंस नए iPhone को खरीदने और सबसे पहले हाथ में लेने के लिए घंटों तक इंतजार करते नजर आए। कुछ लोग तो खासतौर पर इस लॉन्च के लिए दूसरे राज्यों से दिल्ली और मुंबई पहुंचे, जिससे यह साफ है कि iPhone का जुनून अब केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रहा।

क्या है खास iPhone 17 सीरीज में?
iPhone 17 सीरीज में Apple ने कई बड़े बदलाव किए हैं —
पहले से ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर
नई AI-सक्षम फीचर्स
बेहतर बैटरी लाइफ
और सबसे पतला डिजाइन
इसके अलावा, कैमरा क्वालिटी और डिस्प्ले में भी इस बार सिग्निफिकेंट इंप्रूवमेंट देखने को मिला है, जिसे लेकर यूजर्स में काफी उत्साह है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News