Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे होगा भारी बारिश का तांडव, IMD ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 06:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश में मानसून ने जोरदार वापसी की है। बीते 24 घंटों में चंबल, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में कई जगहों पर बारिश हुई। इंदौर संभाग के कई जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई।
भारी होंगे अगले 24 घंटे
मौसम विभाग ने बड़वानी, अलीराजपुर और धार जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश, गरज-चमक और झंझावात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं और वज्रपात की भी संभावना है।
भोपाल और आसपास के जिलों में मौसम खराब
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भी गरज-चमक और बौछारों का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
श्योपुरकलां और रीवा संभाग में भी चेतावनी
मौसम विभाग ने श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम खराब रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को मिला तगड़ा झटका
इन राज्यों में मानसून फिर से होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की परिस्थितियां अनुकूल हैं।
बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव
25 सितंबर के आसपास म्यांमार-बांग्लादेश के तटों के पास पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव बनने की संभावना है। इससे कुछ क्षेत्रों में बारिश और गरज-चमक की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं।