Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन 3 जिलों में जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पड़ोसी राज्यों से मॉनसून भले ही विदा हो रहा हो, लेकिन मध्य प्रदेश में अभी भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 24 सितंबर को मध्य प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश (2.5 इंच से ज़्यादा) हो सकती है। इन जिलों में शामिल हैं:
➤ सिवनी
➤ मंडला
➤ बालाघाट
इन जिलों के अलावा, प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
क्यों हो रही है बारिश?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस समय मध्य प्रदेश में लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ सक्रिय हैं, जिनका असर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में दिखाई देगा। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि 25 सितंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है, जिससे 27 और 28 सितंबर के आसपास तेज बारिश की स्थिति बन सकती है।
भोपाल में गर्मी से लोग बेहाल
राजधानी भोपाल में बारिश थमने के बाद से तेज धूप और उमस बढ़ गई है। मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जो पिछले 63 दिनों में सबसे ज़्यादा था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा, जिसके बाद फिर से बादल छाने और बारिश होने की संभावना है। इस बार मॉनसून की विदाई अक्टूबर के महीने में ही होने की उम्मीद है।