Heavy Rain Alert: अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन 4 जिलों के लिए जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में अब मानसून विदाई की ओर है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के चार जिलों नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना से मानसून पूरी तरह से लौट चुका है। हालांकि, अलविदा कहने से पहले मानसून एक बार फिर बारिश का दौर लेकर आया है, जो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों को भिगोएगा।

नया सिस्टम करेगा असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्यप्रदेश के पूर्वी इलाकों और आसपास के हिस्सों पर लो-प्रेशर एरिया सक्रिय है। इसके कारण इंदौर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन संभागों में अगले 3 से 4 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।


भोपाल का मौसम
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को उमस और तेज धूप लोगों को परेशान करेगी। दिन का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री तक रहने का अनुमान है। आर्द्रता अधिक होने से गर्मी और पसीने की स्थिति बनी रहेगी। शाम को कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।


इंदौर समेत इन जिलों में बारिश
इंदौर, देवास, खरगोन, हरदा, खंडवा और बैतूल समेत कई जिलों में आज से लेकर अगले चार दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।


इन जिलों से हो चुका विदा
नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना जिले ऐसे हैं, जहां से मानसून पूरी तरह लौट चुका है। इन इलाकों में अब शुष्क मौसम रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।


जल्द विदाई लेगा मानसून
ग्वालियर, दतिया और मंदसौर जिलों से भी अगले दो दिनों में मानसून की विदाई हो जाएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक पूरा प्रदेश मानसून से विदा ले लेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News