Medicine Alert: कफ सिरप के अलावा ये दवाइयां भी बच्चों के लिए हो सकती हैं जानलेवा साबित, देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान और मध्यप्रदेश में हाल ही में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौतों की घटनाओं के बाद पूरे देश में माता-पिता को डर और चिंता में बांध दिया है। खांसी-जुकाम में अक्सर लोग बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां दे देते हैं, लेकिन बच्चों और वयस्कों में दवाओं का असर अलग होता है। कुछ दवाइयां बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं।
कौन सी दवाइयां बच्चों को नहीं देनी चाहिए, देखें पूरी लिस्ट
1. एस्पिरिन (Aspirin):
सिरदर्द, बुखार या फ्लू में इस्तेमाल की जाने वाली एस्पिरिन बच्चों (खासकर 12 साल से छोटे) में रेये सिंड्रोम का खतरा बढ़ा सकती है, जो लिवर और ब्रेन को नुकसान पहुंचाती है। वायरल इंफेक्शन के दौरान इसका इस्तेमाल खतरनाक होता है।
यह भी पढ़ें - Alert! फैटी लिवर के मरीजों में मौत का रिस्क बढ़ाती है ये बिमारी, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
2. एसिटामिनोफेन (Paracetamol):
- 3 महीने से कम उम्र के बच्चों को नहीं दें।
- लिवर की बीमारी वाले बच्चों को डॉक्टर की सलाह के बिना न दें।
- अगर बच्चा पहले से कोई अन्य दवा ले रहा है तो पहले डॉक्टर से पूछें।
3. इबुप्रोफेन (Ibuprofen):
- 6 महीने से छोटे बच्चों को न दें।
- अन्य दवाओं के साथ देने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
4. सर्दी-खांसी की दवाइयां:
- 6 साल से छोटे बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं दें।
- इनका असर इस उम्र में आमतौर पर लक्षण कम नहीं करता।
- अधिक खुराक देने पर गंभीर साइड इफेक्ट्स, जैसे नींद आना, पेट खराब होना, त्वचा पर दाने, तेज दिल की धड़कन या दौरे, हो सकते हैं।
5. एंटीबायोटिक्स:
- केवल बैक्टीरियल इंफेक्शन में काम करते हैं।
- वायरल इंफेक्शन (जुकाम, फ्लू) में देना गलत है और एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस बढ़ सकता है।
6. हर्बल या नेचुरल दवाइयां:
ये भी बच्चों में एलर्जी या अन्य साइड इफेक्ट्स पैदा कर सकती हैं।
माता-पिता के लिए सावधानियां:
- बच्चों की दवाइयां हमेशा उम्र और वजन के हिसाब से दें।
- डॉक्टर की सलाह का पालन करें।
- दवा का लेबल और डोज निर्देश ध्यान से पढ़ें।
- असामान्य लक्षण जैसे तेज बुखार, उल्टी या त्वचा पर रैश होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।