Cancer Warning: पुरुषों के लिए Alert! यूरिन में खून आना हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर का संकेत, जानें कैसे?

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क। प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) पुरुषों में होने वाला एक गंभीर कैंसर है और अमेरिका में यह पुरुषों में दूसरा सबसे आम कैंसर (Second Most Common Cancer) माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रोस्टेट कैंसर के स्टेज-1 (Stage 1) में अक्सर कोई स्पष्ट लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। एमडी एंडरसन (MD Anderson) की एक रिपोर्ट के अनुसार यूरोलॉजिक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. लिस्ली चेरी बताते हैं कि "जब प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण दिखने शुरू होते हैं तब तक बीमारी कई बार एडवांस स्टेज (Advanced Stage) में पहुंच चुकी होती है जहां इलाज मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि समय पर स्क्रीनिंग (Screening) बहुत ज़रूरी है।"

चलिए जानते हैं कि पेशाब के रास्ते खून आने का क्या मतलब होता है और इसके अलावा प्रोस्टेट कैंसर के कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं।

PunjabKesari

प्रोस्टेट कैंसर के प्रमुख लक्षण

डॉक्टरों के अनुसार निम्नलिखित लक्षण दिखाई देने पर तुरंत किसी यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए:

1. यूरिन में खून आना (Hematuria)

अगर यूरिन का रंग गुलाबी या लाल दिखाई दे तो इसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। डॉ. चेरी के मुताबिक चाहे दर्द न हो या यह सिर्फ एक बार हुआ हो फिर भी तुरंत जाँच कराना ज़रूरी है। यूरिन में खून आना एक ऐसा संकेत है जिसे गंभीरता से लेना चाहिए।

PunjabKesari

2. यूरिन करने में दिक्कत

यूरिन आने के बावजूद ठीक से पेशाब न कर पाना (hesitancy) या ब्लैडर (मूत्राशय) पूरी तरह से खाली न हो पाना चिंता का विषय हो सकता है। डॉक्टर बताते हैं कि यूरिन की नली (Urethra) प्रोस्टेट ग्रंथि से होकर गुजरती है। कैंसर बढ़ने पर यह नली दब सकती है जिससे यूरिन का बहाव रुक जाता है (Urinary Retention)। कुछ गंभीर मामलों में कैथेटर (Catheter) लगाकर ब्लैडर से यूरिन निकालना पड़ता है।

PunjabKesari

 

3. पेल्विक हिस्से में दर्द या भारीपन

कमर के नीचे या पेल्विक एरिया (Pelvic Area) में लगातार दर्द या भारीपन महसूस होना एडवांस प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकता है। डॉ. चेरी के अनुसार जब कैंसर बढ़ता है तो यह आसपास की मांसपेशियों या रेक्टल वॉल (Rectal Wall) तक फैल सकता है जिससे ऐसा महसूस हो सकता है जैसे कोई गेंद पर बैठा हो।

 

यह भी पढ़ें: Who Was Rehman Dakait: जानें कौन था रहमान डकैत? जिससे कांपता था अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम भी...

 

4. बार-बार पेशाब आना (Frequency)

रात में कई बार नींद से उठकर पेशाब जाना (Nocturia) या दिन में बार-बार टॉयलेट जाने की ज़रूरत पड़ना भी एक लक्षण हो सकता है।

PunjabKesari

डॉक्टर को कब दिखाएं?

अगर ऊपर बताए गए लक्षण लंबे समय से बने हुए हैं तो बिना देर किए डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है। सही वजह जानने के लिए पूरी जांच (Complete check-up) आवश्यक है। हर बार इन लक्षणों का मतलब कैंसर ही हो ऐसा नहीं है। प्रोस्टेट का सामान्य बढ़ना (BPH) या अन्य सामान्य मूत्र संबंधी समस्याएं भी ऐसे ही लक्षण पैदा कर सकती हैं।

प्रोस्टेट कैंसर की पहचान के लिए समय पर स्क्रीनिंग (Screening) जैसे कि पीएसए (PSA) ब्लड टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण है खासकर अधिक उम्र के पुरुषों के लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News