Covid Vaccine Effects : Covid Vaccine कैसे कर सकती है दिल पर असर? वैज्ञानिकों ने समझाया दुर्लभ साइड इफेक्ट
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 02:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कोविड-19 वैक्सीन ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जान बचाई है। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बहुत ही दुर्लभ मामलों में खासकर युवा पुरुषों में वैक्सीन के बाद हल्की दिल की सूजन देखी गई है। इस स्थिति को मायोकार्डाइटिस (दिल की मांसपेशियों में सूजन) और पेरिकार्डाइटिस (दिल के आसपास सूजन) कहा जाता है। वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह साइड इफेक्ट क्यों होता है और यह केवल कुछ लोगों को ही क्यों प्रभावित करता है।
क्या कहती है अंतरराष्ट्रीय मेडिकल स्टडीज
अंतरराष्ट्रीय मेडिकल स्टडीज के अनुसार यह मामला ज्यादातर mRNA वैक्सीन—जैसे फाइज़र और मॉडर्ना—के बाद देखने को मिला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी मुख्य वजह इम्यून सिस्टम की अस्थायी ज्यादा प्रतिक्रिया है। वैक्सीन शरीर को वायरस से लड़ना सिखाती है और इसके लिए शरीर spike protein बनाता है। कुछ लोगों में इम्यून सिस्टम थोड़ा ज्यादा एक्टिव हो जाता है और गलती से दिल के ऊतकों में हल्की सूजन पैदा कर देता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामले आमतौर पर हल्के और जल्दी ठीक होने वाले होते हैं।

इस उम्र के लोगों में देखा ज्यादा असर
एक और वैज्ञानिक धारणा के मुताबिक वैक्सीन के बाद बनने वाला spike protein कुछ लोगों में अधिक इम्यून रिएक्शन को ट्रिगर कर सकता है। खासकर 16 से 30 साल के युवा पुरुषों में यह प्रतिक्रिया ज्यादा देखी गई है। इसके पीछे टेस्टोस्टेरोन जैसे हार्मोन भी कारण हो सकते हैं, जो वैक्सीन के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया को प्रभावित करते हैं।
ये हैं इसके लक्षण
डॉक्टरों के अनुसार इसके लक्षणों में सीने में दर्द, सांस फूलना, तेज धड़कन और थकान शामिल हैं। ये लक्षण आमतौर पर वैक्सीन लेने के कुछ दिनों के अंदर दिखाई देते हैं। दुनिया भर के डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मरीज 2 से 7 दिनों में ठीक हो जाते हैं और लंबे समय तक रहने वाली जटिलताएँ बहुत कम होती हैं।
रिसर्च में दावा
स्वास्थ्य एजेंसियाँ यह भी याद दिलाती हैं कि कुल मिलाकर यह जोखिम बहुत कम है। रिसर्च बताती है कि असली कोविड संक्रमण दिल पर कहीं ज्यादा गंभीर असर डालता है और myocarditis के मामले संक्रमण में कई गुना ज्यादा देखे जाते हैं। कोविड संक्रमण से ब्लड क्लॉट, हार्ट अटैक और गंभीर सूजन का खतरा बढ़ जाता है।

फायदे के साथ जोखिम भी है कई गुना
विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड वैक्सीन के फायदे अभी भी उसके जोखिमों से कई गुना ज्यादा हैं। वैक्सीन लोगों को गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती होने और मौत से बचाती है। वहीं वैज्ञानिक लगातार वैक्सीन को और सुरक्षित बनाने पर काम कर रहे हैं।
अंत में यह स्पष्ट है कि कोविड वैक्सीन से दिल में सूजन के मामले बेहद दुर्लभ हैं, हल्के होते हैं और आसानी से ठीक हो जाते हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि लोग जागरूक रहें, लक्षण दिखने पर डॉक्टर से बात करें और कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन पर भरोसा बनाए रखें।
