अगर आपके चेहरे पर दिख रहे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, अनदेखी लीवर कर सकती है फेल

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो खून साफ करने से लेकर पाचन और मेटाबॉलिज्म तक सब संभालता है। लेकिन जब लिवर कमजोर पड़ने लगता है या उसकोबेरुखी से बीमार होने लगता है, तो वह सबसे पहले अपने संकेत चेहरे पर ही दिखाता है। डॉक्टरों के अनुसार, चेहरे पर दिखने वाले कई लक्षण सीधे तौर पर लिवर डैमेज, फैटी लिवर, हेपेटाइटिस या सिरोसिस की ओर इशारा करते हैं। इन्हें नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है क्योंकि देर होने पर लिवर फेलियर तक की स्थिति बन सकती है।

चेहरे पर दिख जाते हैं ये संकेत

त्वचा और आंखों का पीलापन (Jaundice)
सबसे आम और गंभीर संकेत। जब लिवर बिलीरुबिन को प्रोसेस नहीं कर पाता, तो त्वचा, आंखों का सफेद हिस्सा और नाखून पीले पड़ने लगते हैं। यह हेपेटाइटिस, सिरोसिस या लिवर में रुकावट का स्पष्ट संकेत है।

चेहरे पर लगातार थकान और बेजान त्वचा
लिवर में टॉक्सिन जमा होने से शरीर का डिटॉक्सीफिकेशन रुक जाता है। नतीजा – चेहरा हमेशा थका-थका और बेजान दिखता है, चाहे कितनी भी नींद ले लें। त्वचा का नेचुरल ग्लो पूरी तरह गायब हो जाता है।

चेहरे और आंखों के नीचे सूजन (Puffiness)
फैटी लिवर या लिवर की सूजन की वजह से शरीर में पानी जमा होने लगता है। सुबह उठते ही चेहरा और खासकर आंखों के नीचे सूजन नजर आती है। कई बार गाल और जबड़े भी फूले हुए दिखते हैं।

मुंहासे और त्वचा पर काले धब्बे (Dark Patches)
लिवर खराब होने पर हार्मोनल असंतुलन बढ़ जाता है, जिससे चेहरे, गाल और ठुड्डी पर बार-बार मुंहासे निकलते हैं। साथ ही आंखों के नीचे गहरे काले घेरे और चेहरे-गर्दन पर काले पैच (Hyperpigmentation) दिखने लगते हैं। यह सिरोसिस का शुरुआती संकेत भी हो सकता है।

मकड़ी जैसे लाल निशान (Spider Angiomas)
चेहरे, गर्दन और छाती पर छोटे-छोटे लाल रंग के निशान दिखना जो मकड़ी के जाले जैसे लगते हैं। ये निशान दबाने पर फीके पड़ते हैं और छोड़ने पर फिर लाल हो जाते हैं। लिवर सिरोसिस में एस्ट्रोजन हार्मोन का लेवल बढ़ने से ये बनते हैं।

हल्की चोट से भी नीले-बैंगनी निशान
लिवर प्रोटीन और ब्लड क्लॉटिंग फैक्टर्स बनाता है। जब लिवर कमजोर पड़ता है, तो हल्की सी टक्कर लगने पर भी चेहरे या शरीर पर बड़े-बड़े नीले-बैंगनी निशान (Bruises) बन जाते हैं जो देर तक नहीं जाते।

डॉक्टरों की चेतावनी – इन्हें भूलकर भी न करें इग्नोर
हेपेटोलॉजिस्ट डॉक्टर्स का कहना है कि चेहरे पर ये संकेत आमतौर पर तब दिखते हैं जब लिवर की बीमारी काफी आगे बढ़ चुकी होती है। ऐसे में तुरंत लिवर भेजें:

लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT)
अल्ट्रासाउंड अब्डोमेन
फाइब्रोस्कैन या बायोप्सी (जरूरत पड़ने पर)

समय पर जांच और इलाज से फैटी लिवर, हेपेटाइटिस और शुरुआती सिरोसिस को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है, लेकिन देरी होने पर लिवर ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ सकती है। अगर आपके चेहरे पर ऊपर बताए गए एक या ज्यादा संकेत दिख रहे हैं, तो इसे सामान्य थकान या मौसम का असर समझकर नजरअंदाज बिल्कुल न करें। आज ही नजदीकी गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट या हेपेटोलॉजिस्ट से मिलें और अपनी जांच करवाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News