बागेश्वर धाम के पास फिर बड़ा हादसा, छत गिरने से एक महिला की मौत, 10 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे पर ठहरे श्रद्धालुओं के साथ एक दुखद हादसा हो गया. मंगलवार सुबह हुई इस घटना में ढाबे की छत गिर जाने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. यह हादसा तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुआ बताया जा रहा है.

PunjabKesari

क्या हुआ?

यह घटना मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे की है. छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे पर कई श्रद्धालु ठहरे हुए थे. तभी अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण ढाबे की छत ढह गई. छत गिरने से वहां मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए.

हताहत कौन?

इस हादसे में उत्तर प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 10 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पर नहीं लगेगा जुर्माना, SBI और PNB समेत इन 4 सरकारी बैंकों ने लिया फैसला

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?

स्थानीय लोगों के अनुसार, बागेश्वर धाम आने वाले अधिकतर श्रद्धालु इसी ढाबे पर रुकते थे. सोमवार को भी कई श्रद्धालु यहां ठहरे हुए थे और मंगलवार सुबह यह दुखद हादसा हो गया.

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बागेश्वर धाम के पास ऐसा हादसा हुआ है. इससे पहले 3 जुलाई को भी धाम में आरती के दौरान एक शेड गिरने से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) नामक एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी.

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News