'उन्हें पाने के लिए तो मैं वन नाइट स्टैंड भी...' इस सुपरस्टार की दीवानी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कह दी अपने दिल की बात
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 50 वर्षीय एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हालाँकि वह आमतौर पर निजी बातों को गोपनीय रखती हैं लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने क्रश, प्यार और वन नाइट स्टैंड जैसे विषयों पर खुलकर बात की है। अमीषा ने बताया कि हॉलीवुड के एक सुपरस्टार ऐसे हैं जिनके लिए वह अपने सारे नियम-कानून तोड़ने और किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
टॉम क्रूज हैं अमीषा के लाइफ क्रश
रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जब अमीषा पटेल से उनके सेलिब्रिटी क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना देर किए हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज का नाम लिया।
अमीषा ने बताया, "टॉम क्रूज मेरे क्रश हैं। मैं बचपन से उनकी दीवानी हूँ। मेरे पेंसिल बॉक्स में मेरी फाइल्स में और यहां तक कि मेरे कमरे में भी उनके कई पोस्टर हुआ करते थे।"
'वन नाइट स्टैंड' के लिए भी हैं तैयार
टॉम क्रूज के प्रति अपनी दीवानगी ज़ाहिर करते हुए अमीषा पटेल ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा मस्ती में बोलती थी कि वही ऐसे आदमी हैं जिनके लिए मैं अपने सारे प्रिसिपल्स (सिद्धांत) साइड कर सकती हूँ। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूँ।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं उनके लिए वन नाइट स्टैंड कर सकती हूँ, तो हाँ, मैं कर सकती हूँ।"
यह भी पढ़ें: Goodbye MiG-21! वायुसेना का 'हीरो' मिग-21 आज होगा रिटायर, जानें अब कौन सा फाइटर जेट संभालेगा जिम्मेदारी?
यह पहली बार नहीं है जब अमीषा ने टॉम क्रूज के लिए अपनी पसंद व्यक्त की हो। कुछ साल पहले भी उन्होंने एक इवेंट में कहा था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह टॉम क्रूज से शादी कर लेंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल आखिरी बार फिल्म 'तौबा तेरा जलवा' में नज़र आई थीं।