School Closed: 5 जनवरी तक CBSE, ICSE समेत सभी स्कूल बंद रहेंगे, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 06:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर और घने कोहरे के बीच बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश भर में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी 2026 तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह निर्देश ICSE, CBSE, UP बोर्ड समेत सभी मान्यता प्राप्त सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होंगे।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि ठंड के इस प्रकोप में बच्चों की सेहत से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हालात पर लगातार नजर रखें और ज़मीनी स्तर पर निरीक्षण सुनिश्चित करें।
भीषण सर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। सभी नाइट शेल्टरों में कंबल, गर्माहट और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करने को कहा गया है।
सीएम योगी ने विशेष तौर पर बच्चों, बुजुर्गों और असहाय लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि शीतलहर से राहत के लिए सभी जरूरी इंतजाम तुरंत पूरे किए जाएं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। कई इलाकों में करीब दस दिन बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन कोहरे की वजह से कई जगह हादसों की खबरें भी सामने आई हैं। मौसम की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
