लेह एयरपोर्ट पर फिदायीन हमले की फिराक में लश्कर, alert जारी

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 07:34 PM (IST)

श्रीनगर : सेना ने शनिवार को ही बांडीपुरा इलाके में मेजर ऑपरेशन चलाते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था, जिसमें मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीर उर रहमान लखवी का भांजा भी शामिल था। खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के शरीफाबाद लेह एयरपोर्ट पर लश्कर आतंकियों के फिदायीन हमले के प्लान को खुफिया एजेंसियों ने डिकोड किया है। लश्कर के आतंकियों ने एयरपोर्ट के पास मौजूद सुरक्षाबल के कैम्प पर भी फिदायीन हमला करने का प्लान बनाया है। खुफिया रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं।

सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तोयबा अपने इस प्लान में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स का इस्तेमाल कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स लश्कर के इस ऑपरेशन का हिस्सा हो सकते हैं। लश्कर के कुछ हैंडलर्स ने पाकिस्तान में बैठे आकाओं के निर्देश पर श्रीनगर में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के कुछ स्टूडेंट्स के साथ सितंबर में मीटिंग भी की थी। सेना और राज्य के डीजीपी ने रविवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह एलान किया था जो युवा आंतक का रास्ता छोडऩा चाहते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही सेना की ओर से यह भी बताया गया कि साल 2017 में अबतक 190 आतंकी मारे जा चुके हैं। मारे गए आतंकियों में से 110 आतंकी विदेशी हैं जबकि 80 स्थानीय हैं। सेना ने बताया कि 110 विदेशी आतंकियों में से 66 आतंकियों को एलओसी पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ करने के दौरान ढेर किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News