सिंगापुर एयरलाइंस की फर्जी वर्दी और ID कार्ड के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ आरोपी

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक फर्जी पॉयलट पकड़ा गया है। संदेह के आधार पर पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल CISF ने फर्जी पायलट को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी के गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल को एयरपोर्ट स्काईवॉक के पास एक शख्स पायलट की यूनिफॉर्म में टहलता हुआ नजर आया। पूछने पर उसने बताया कि वह  सिंगापुर एयरलाइंस में पायलट है। इस दौरान उसके गले में एक आईडी कार्ड भी था।

आरोपी की पहचान 24 साल के संगीत सिंह के तौर पर हुई। उसने बिजनेस कार्ड मेकर App से सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी आईडी कार्ड बनवाया और  द्वारका इलाके से पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी। मामले की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने साल 2020 में मुंबई से 1 साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स किया था। वह लगातार अपने परिवार से झूठ बोलता रहा कि वह पायलट है। फिलहाल CISF ने फर्जी पायलट को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News