गलत रन-वे पर उतरा एयर इंडिया का विमान, बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 11:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मालदीव में एयर इंडिया का विमान शुक्रवार की शाम हादसे का शिकार होते-होते बच गया। विमान में 136 यात्री सवार थे। मालदीव के वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक निर्माणाधीन रन-वे पर विमान उतरते ही हड़कंप मच गया। पायलट की सूझ-बूझ से बड़ी घटना होते-होते टल गई।

PunjabKesari

मालदीव के जिस रनवे पर विमान उतरा, वह ‘नॉन ऑपरेशनल’ था और उस पर निर्माण कार्य चल रहा है। लैंडिंग के बाद विमान के दो टायर फट गए, लेकिन उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 263 शुक्रवार को मालदीव के लिए रवाना हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट को गलत निर्देश मिलने के कारण विमान को एक ऐसे रन-वे पर उतर गया, जो फंक्शनल नहीं था। इस रन-वे का निर्माण कार्य चल रहा है।
PunjabKesari

एयर इंडिया के जिस विमान से यह घटना हुई, उसमें 136 यात्री सवार थे। एक छोटी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन पायलट की समझदारी से विमान को सही तरीके से रन-वे पर उतार लिया गया। हालांकि उतरने के बाद विमान के दो टायर पूरी तरह फट गए। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News