वायुसेना प्रमुख ने LCA तेजस फाइटर जेट से बेंगलुरु में भरी उड़ान, देखें वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने शनिवार को तीन स्वदेशी विमान उड़ाए जिन्हें भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में आत्मनिर्भरता अभियान के तहत शामिल किया गया है। बेंगलूरु के दो दिवसीय दौर पर वायुसेना प्रमुख ने हल्का लड़ाकू विमान (एसीए) तेजस , हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और हिन्दुस्तान ट्रब्रो ट्रेनर 40 (एचटीटी 40) को उड़ाया।

Indian Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari taking off in a Light Combat Aircraft Tejas fighter jet in Bengaluru, Karnataka. pic.twitter.com/JYgWxFDVRM

— ANI (@ANI) August 6, 2022

उन्होंने एलसीएच और एचटीटी 40 की क्षमताएं देखी और प्रदर्शन किया। चौधरी ने इसके डिजाइनरों एवं परीक्षण दल के साथ बातचीत की और इसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजना के बारे में समझा। वायुसेना प्रमुख ने एयर चीफ मार्शल एल एम कर्ते स्मारक पर भाषण दिया जिसमें वायुसेना और एचएएल के सेवारत और सेवानिवृत अधिकारियों तथा एयरोस्पेस उद्योग के अन्य हितधारकों ने भाग लिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News