ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर 135 उड़ान रद्द, देखें सूची

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उड़ानों में भारी खलल पड़ा है। गुरुवार तक 135 उड़ानें रद्द हो चुकी थीं और 193 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई थी।

उड़ानों की स्थिति

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार से ही उड़ानों में देरी और रद्दीकरण का सिलसिला शुरू हो गया। गुरुवार को 90 उड़ानें रद्द हो गईं, जिनमें पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं। वहीं छह अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आगमन के समय रद्द हुईं। रद्द की गई उड़ानों में 46 घरेलू प्रस्थान और 33 घरेलू आगमन शामिल थे। ज्यादातर रद्द उड़ानें अमृतसर, लेह, धर्मशाला, चंडीगढ़, श्रीनगर, मुंबई, जोधपुर, जयपुर और भुज जैसे शहरों के लिए थीं।

उड़ानों में देरी

बुधवार को 93 उड़ानों में देरी रही और 45 उड़ानें रद्द की गईं। गुरुवार को भी स्थिति बिगड़ी रही, जिससे 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं।

एयरस्पेस की स्थिति

एयरस्पेस की बदलती स्थिति ने भी उड़ान संचालन पर असर डाला है। हालांकि, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि सभी टर्मिनलों और रनवे पर विमान संचालन सामान्य रूप से जारी है। लेकिन इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के लिए सीधी उड़ानें 14 जून तक निलंबित कर दी हैं। इससे पहले इन उड़ानों को सात मई तक निलंबित किया गया था।

यात्रियों को सलाह

विभिन्न एयरलाइनों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए एयरलाइन से संपर्क करें, क्योंकि उड़ानों में लगातार बदलाव हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News