जम्मू और सांबा में धमाके की गूंज, शहरों में पूरी तरह से ब्लैकआउट, देखें वीडियो
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 09:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान की ओर से की गई नापाक हरकतें जारी हैं। 9 मई की रात जम्मू-कश्मीर के सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने ड्रोन भेजे, जिन्हें भारतीय सेना ने आसमान में ही इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया। इस दौरान कई इलाकों में तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। सांबा में विस्फोट की आवाज सुनी गई, जब भारत की वायु रक्षा ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।
#WATCH | J&K | Explosions heard in Samba as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/tcMVBbdjEj