अहमदाबाद विमान हादसा: रोते बिलखते हुए बेटी बोली- मैं 2 करोड़ दूंगी मेरे पापा वापिस कर दो
punjabkesari.in Saturday, Jun 14, 2025 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के AI-171 विमान दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में अपने पिता को खोने के सदमे में एक परेशान बेटी फल्गुनी का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में फल्गुनी ने भावुक होकर कहा, "अगर वे मेरे पिता को वापस ला सकें, तो मैं टाटा समूह को 2 करोड़ रुपये देने को तैयार हूं।"
यह बयान ऐसे समय में आया है जब दुर्घटना के बाद टाटा समूह ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। फल्गुनी अपने पिता के शव की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट के लिए अपना ब्लड सैंपल देने के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज पहुंची थीं। उनके दर्द भरे बयान और चारों तरफ खौफ के माहौल के बीच, वहां अपने रक्त के नमूने देने के लिए इकट्ठा हुए अन्य परिवारों में भी गहरी निराशा साफ झलक रही थी। कई लोग फूट-फूटकर रो रहे थे, तो कई चुपचाप बैठे थे, मानो सदमे में हों।
बिलखती फल्गुनी का सवाल-
फल्गुनी अपने पिता के अचानक निधन से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने बिलखते हुए पूछा, "क्या मुआवज़ा कभी मेरे पिता को वापस ला सकता है? मेरी मां बीमार है और उसे मेरे पिता की ज़रूरत है। मुझे उनके प्यार और स्नेह की ज़रूरत है।" उन्होंने अपनी बात दोहराई, "अगर वे मेरे पिता को वापस ला सकें, जो हमेशा एयर इंडिया से यात्रा करना पसंद करते थे, तो मैं उन्हें 2 करोड़ रुपये दूंगी।" फल्गुनी ने यह बात अपने ब्लड सैंपल देने के लिए इंतज़ार करते हुए कही।
219 लोगों के सैंपल लिए गए, DNA मिलान में लगेगा समय-
सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि अब तक 219 व्यक्तियों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं। अधिकांश रिश्तेदारों ने अपने नमूने उपलब्ध करा दिए हैं। एक अधिकारी ने बताया, "हमें कुछ विदेशी नागरिक भी मिले हैं।" उन्होंने आगे कहा कि मानव अवशेषों का डीएनए विश्लेषण भी किया जा रहा है। एक बार जब डीएनए का मिलान हो जाएगा, तो शवों की पहचान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और फिर शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के डीएनए के विश्लेषण के लिए कई टीमों को तैनात किया गया है, हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में 48 से 72 घंटे लगने की संभावना है।