Bomb Threat: बम की धमकी के बाद इंडिगो की फ्लाइट में बना दशहत का माहौल, अहमदाबाद में आपात स्थिति में उतरा विमान

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मदीना से हैदराबाद जा रही Indigo की फ्लाइट में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मचा, जब एक यात्री ने दावा किया कि उसके पास बम है। इस धमकी के बाद करीब 11.30 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। उस समय विमान में 180 यात्री सवार थे। एक यात्री के दावे के बाद चालक दल ने तुरंत इस बात की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी, जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान का मार्ग बदला गया और उसे तुरंत अहमदाबाद में सुरक्षित लैंड कराया गया।

PunjabKesari

जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जाँच की, लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बम का झूठा दावा करने वाले यात्री को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News