अरुणाचल प्रदेश ट्रक हादसा: PM मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की मदद का किया ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 08:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि (Ex-gratia) और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमओ द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए बयान के अनुसार, "अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"

क्या था हादसा?
सोमवार रात को असम के 22 मजदूरों को लेकर जा रहा एक मिनी-ट्रक भारत-चीन सीमा के पास, हाई-एल्टीट्यूड हयूलियांग–छागलागम सड़क पर, एक गहरी खाई में गिर गया था। यह दुर्घटना अंजॉ जिले में हुई। यह घटना दो दिन बाद तब सामने आई, जब एक गंभीर रूप से घायल बचे हुए व्यक्ति ने किसी तरह खाई से बाहर निकलकर, मदद मांगने के लिए लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर सीमा सड़क संगठन (BRO) के कैंप तक पहुँचा।

लाशों को निकालने में आ रही बाधा
अंजॉ के उपायुक्त (Deputy Commissioner) मिलो कोजिन ने बताया कि सेना की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुँच गई थी, लेकिन ढलान बहुत अधिक खड़ी होने, घने जंगल और खतरनाक इलाके के कारण वे शवों को नहीं निकाल पाए। अब तक, सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में 18 शव देखे गए हैं। असम से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम को उच्च जोखिम वाले इलाकों में काम करने के उपकरणों के साथ घटनास्थल पर भेजा जा रहा है, ताकि पूर्ण खोज और शवों को निकालने का अभियान शुरू किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News