LIC New Scheme: LIC की इन दो नई स्कीमों में लगाएं पैसा, ₹2 करोड़ तक का कवर, सेविंग और मिलेगा मार्केट रिटर्न
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 12:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC अपने ग्राहकों के लिए Protection Plus और Bima Kavach दो योजनाएं लेकर आई है। इन योजनाओं का लक्ष्य लोगों को लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ मजबूत आर्थिक सुरक्षा और बचत का मौका देना है। LIC का कहना है कि ये दोनों प्लान आसान, फायदेमंद और लॉन्ग टर्म में भरोसेमंद पॉलिसी प्रदान करेंगे, ताकि मुश्किल घड़ी में बीमाधारक और उसके परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके।
LIC प्रोटेक्शन प्लस: बीमा के साथ निवेश का मौका
'प्रोटेक्शन प्लस' प्लान उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो बीमा कवर के साथ कुछ बचत भी करना चाहते हैं या फिर निवेश करके एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं। यह सिर्फ मृत्यु-कवर नहीं है, बल्कि निवेश/यूनिट फंड पर आधारित फंड वैल्यू भी देता है। यह योजना आपके पैसे को शेयर बाजार से जोड़ती है, जिससे पारंपरिक LIC पॉलिसी की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना होती है। इसका लाभ 18 से 65 वर्ष तक के लोग ले सकते हैंऔर इसे आप 10, 15, 20 या 25 साल तक चुन सकते हैं।

स्कीम की खासियतें-
- प्रीमियम जमा करने की अवधि 5, 7, 10 या 15 साल।
- पॉलिसी शुरू होने के 5 साल बाद आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) की सुविधा।
- टॉप-अप प्रीमियम देकर फंड वैल्यू बढ़ाने का विकल्प।
- मैच्योरिटी पर यूनिट-फंड वैल्यू का लाभ।
- दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड + फंड वैल्यू मिलती है।
ये भी पढ़ें- Dharmendra 90th Birthday: धर्मेंद्र के जन्मदिन पर परिवार ने लिया बड़ा और भावुक फैसला, होगा कुछ ऐसा कि...
LIC बीमा कवच: ₹2 करोड़ का प्योर रिस्क कवर
'बीमा कवच' योजना एक प्योर रिस्क प्रोटेक्शन टर्म प्लान है। यह कोई सेविंग या निवेश प्लान नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार या नॉमिनी को एक निश्चित डेथ बेनिफिट (आर्थिक सहायता) मिले। यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इसका लाभ 18 से 65 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड ₹2 करोड़ रखा गया है। इसमें सिंगल, लिमिटेड और रेगुलर प्रीमियम जमा करने का विकल्प मिलता है। पॉलिसीधारक लेवल सम एश्योर्ड (बीमा राशि समान रहती है) या समय के साथ बढ़ती हुई बीमा राशि (Increasing Sum Assured) का विकल्प चुन सकते हैं।
