चेन्नई में एक्टर विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी… करूर हादसे से जुड़ा विवाद गहराया!

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेता-राजनेता विजय को रविवार को उनके चेन्नई स्थित नीलांकरै आवास पर बम की धमकी मिली। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मौके पर बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों की तैनाती की गई और पूरे घर की गहन तलाशी ली गई।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब 27 सितंबर को करूर में विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जबकि 60 से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कम से कम दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

विजय ने मृतकों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवज़े का ऐलान किया है। वहीं, हादसे की जिम्मेदारी तय करने के लिए उनकी पार्टी आंतरिक चर्चा कर रही है। इस बीच, पार्टी महासचिव एन. आनंद और करूर व नमक्कल के पदाधिकारियों पर मामला दर्ज हो चुका है।

हादसे के पीछे बिजली गुल होने की बात भी सामने आई है। करूर विद्युत बोर्ड की मुख्य अभियंता राजलक्ष्मी ने बताया कि विजय के आगमन से पहले कार्यक्रम स्थल पर बिजली गुल रही थी। भीड़ में कुछ लोग पेड़ और ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए थे, जिसके चलते एहतियातन बिजली काटी गई, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। बाद में स्थिति संभलने पर बिजली दोबारा बहाल की गई।

इस त्रासदी ने राजनीतिक हलचल भी तेज़ कर दी है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को फोन कर करूर की स्थिति की जानकारी ली और दुख जताया। स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी ने “दिल से चिंता व्यक्त की और घायलों के इलाज को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News