दिल्ली के बाद अब वडोदरा में ISIS का आतंकी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 08:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के वडोदरा के पास से एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी संगठन ISIS के एक आतंकी को गोरवा इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम जफर अली है और वह तमिलनाडु का रहने वाला है। वह पिछले 10-12 दिनों से वड़ोदरा में रह रहा था और यहीं बसने की योजना बना रहा था।
आईएसआईएस (ISIS) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जफर अली को ATS ओर वडोदरा पुलिस के साझा ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। वडोदरा के गोरवा इलाके से एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के जरिए आइएसआइ के आतंकी जफर अली की गिरफ्तारी हुई है।
जफर वडोदरा से सटे भरूच जिले के कई गांवों में स्लीपर सेल तैयार कर रहा था। तमिलनाडु के रहने वाले जफर को एजेंसी ने खुफिया आधार पर गिरफ्तार किया है। एटीएस वडोदरा पुलिस के साझा ऑपरेशन में गिरफ्तार हुए इस आतंकी से पूछताछ में ओर भी सनसनीखेज खुलासा हो सकता है। देर रात एजेंसी ने आतंकी को एक घर से उठाया. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने भी इसकी पुष्टि की है।
दिल्ली में भी तीन आईएसआईएस आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी के पास से कई आपत्तिजनक कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ कर रही है। गुरुवार सुबह तीन अलग-अलग टीमों ने इन आतंकियों से पूछताछ की थी। इसके बाद स्पेशल सेल की तीनों टीमों ने आतंकवादियों से मिली जानकारियों पर रिपोर्ट तैयार की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News

Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

एक बार फिर से कोरोना के रिकाॅर्ड तोड़ मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 45.4 फीसदी उछाल, 21 और लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवाद पर काबू है : मनोज सिन्हा