पंजाब में ISI नेटवर्क का भंडाफोड़, बटाला से 6 आतंकी गिरफ्तार, पुर्तगाल और पाकिस्तान से मिल रहे थे आदेश
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब की बटाला पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गठजोड़ का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क को पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा के कहने पर पुर्तगाल में बैठे मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान चला रहे थे। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने 20 मई को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि पंजाब में सक्रिय इस मॉड्यूल के छह गुर्गों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आतंकी कौन हैं?
गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम हैं – जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार। ये सभी 6 आतंकी एक सुनियोजित मॉड्यूल का हिस्सा थे, जिसे देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बनाया गया था।
क्या थी इस आतंकी मॉड्यूल की योजना?
बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहैल कासिम मीर के मुताबिक, यह मॉड्यूल कई सब-ग्रुप्स में बंटा हुआ था। इनमें कुछ लोग ग्रेनेड हमले की योजना बना रहे थे, कुछ लॉजिस्टिक्स जैसे हथियार, पैसों और ठिकानों की व्यवस्था में लगे थे। इनका मकसद बटाला में एक शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला करना था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी खुद मन्नू अगवान ने ली थी, जो पुर्तगाल से मॉड्यूल को ऑपरेट कर रहा था।
मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी घायल
जब पुलिस की टीम इन संदिग्धों को पकड़ने के लिए गई, तो जतिन कुमार ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके पास से .30 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है।
एनआईए की बड़ी छापेमारी और जांच
बटाला पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता और यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एनआईए ने दिसंबर 2024 में गुरदासपुर में हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पंजाब के 15 ठिकानों पर छापे मारे थे। इन छापों में कई मोबाइल, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जो ISI और बीकेआई के नेटवर्क को जोड़ने वाले ठोस सबूत माने जा रहे हैं।
पंजाब पुलिस का आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह सफलता सिर्फ पंजाब के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से अहम है। पाकिस्तान और पुर्तगाल जैसे देशों से बैठे लोग भारत की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं।