8 महीनों बाद जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार, पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है। इसके साथ ही राजस्व संग्रह भी बढ़ने लगा है। अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 105155 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जो कि पिछले 8 महीनों में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘भाजपा लाइट' (भाजपा का दूसरा रूप) बनने का जोखिम नहीं उठा सकती है क्योंकि इससे उसके ‘कांग्रेस जीरो' होने का (कांग्रेस के खत्म होने का) खतरा है। इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम पांच बजे थम गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में एक तरफ ‘‘डबल इंजन'' की सरकार है, तो दूसरी तरफ ‘‘डबल-डबल युवराज'' हैं।
पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी खबरें
अक्टूबर में GST संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि
लॉकडालन के बाद अब धीरे धीरे अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के साथ ही राजस्व संग्रह भी बढ़ने लगा है। इस वर्ष अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 105155 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष के इसी महीने में संग्रहित राजस्व की तुलना में 10 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2020 में जीएसटी राजस्व संग्रह 105155 करोड़ रुपये रहा जिसमें सीजीएसटी 19193 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 25411 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 52540 करोड़ रुपये और 8011 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति उपकर शामिल है।
थरूर बोले- बीजेपी का "लाइट वर्जन" बनने के चक्कर में "कांग्रेस जीरो" बन जाएगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि भारत में धर्मनिरपेक्षता एक सिद्धांत और परिपाटी के रूप में ‘‘खतरे'' में है तथा सत्तारूढ़ दल इस शब्द को संविधान से हटाने के प्रयास कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘घृणा फैलाने वाली ताकतें'' देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को बदल नहीं सकती हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘भाजपा लाइट' (भाजपा का दूसरा रूप) बनने का जोखिम नहीं उठा सकती है क्योंकि इससे उसके ‘कांग्रेस जीरो' होने का (कांग्रेस के खत्म होने का) खतरा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के राजनीतिक संदेश का कमजोर रूप पेश नहीं करती है और कांग्रेस के भीतर भारतीय धर्मनिरपेक्षता की भावना अच्छी तरह से निहित एवं जीवंत है।
बिहार चुनावः थम गया दूसरे चरण का चुनावी रण
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम पांच बजे थम गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चार जनसभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में एक तरफ ‘‘डबल इंजन'' की सरकार है, तो दूसरी तरफ ‘‘डबल-डबल युवराज'' हैं। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश चुनाव में जो हाल ‘‘डबल-डबल युवराज'' का हुआ था, वही हाल बिहार में भी खासतौर पर ‘‘जंगलराज के युवराज'' का होगा।
छठ की तैयारी करो, किसी भी मां को भूखा नहीं सोने देगा ये बेटा-मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के लिए लोगों का प्रेम कुछ लोगों का अच्छा नहीं लग रहा है। पीएम बिहार के छपरा में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है। पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका मैं अभिनंदन करता हूं।
मुझे भरोसा है कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री नए कृषि कानूनों पर करेंगे पुनर्विचार: राहुल गांधी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को किसानों, मजदूरों तथा देश की नींव को कमजोर करने वाला बताते हुए भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों पर पुनर्विचार करेंगे। उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में राज्योत्सव कार्यक्रम को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि यह मुश्किल समय है। देश में कोविड महामारी तेजी से फैल रही है। ऐसे समय में जो कमजोर लोग होते हैं उन्हें सबसे ज्यादा कठिनाई होती है। किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, हमारी माताएं, बहनें, हमारे युवा, इन को सबसे ज्यादा कठिनाई होती है।
1 नवंबर: दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में नवंबर के पहले हफ्ते में समान्यत: 15 से 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाता है और नवंबर के अंतिम सप्ताह में यह तापमान गिरकर 11-12 डिग्री सेल्सियस हो जाता है। IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे कम न्यूनतम तापमान की बड़ी वजह आकाश में बादलों का नहीं होना है।
आरक्षण की मांग पर गुर्जरों का हठ योग पटरी पर, दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन ब्लॉक
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण के लिए आंदोलन पर गुर्जर समाज के लोग दो धड़ों में बंट जाने से इस मामले में गुर्जरों के एक गुट की राज्य सरकार के साथ उनकी मांगों के कई बिन्दुओं पर सहमति बनने के बावजूद गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में समाज के लोग भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के पीलूपुरा में जुटे हैं। राज्य सरकार ने गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आये 41 गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से शनिवार रात वार्ता की और उनकी मांगों के 14 बिंदुओं पर सहमति बनी लेकिन कर्नल बैंसला इस बातचीत में शामिल नहीं हुए। इसके बाद अपराह्न में बैंसला पीलूपुरा शहीद स्थल पर सभा करने के लिए पहुंचे।
राज्यपाल धनखड़ का ममता बनर्जी पर वार- मुख्यमंत्री की जिद्द की कीमत चुका रहे बंगाल के लोग
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि राज्य के लोग केंद्र और तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच 'एक ऐसी लड़ाई की कीमत अदा कर रहे हैं जिसे टाला जा सकता है।' उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विकास के दो पहिए हैं और लोगों की मदद के लिए ‘सहयोगात्मक संघवाद और संयुक्त कार्रवाई' के साथ काम किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि महामारी ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य ढांचे की पोल खोल दी है। अगर सरकार आयुष्मान भारत योजना को अंगीकार करती तो अच्छा होता। …दुर्भाग्यवाश, राज्य के लोग दूरदर्शिता की कमी और टाले जा सकने वाले टकराव की कीमत चुका रहे हैं।
लाहौर की सड़कों पर लगे विंग कमांडर अभिनंदन के पोस्टर, पीएम मोदी भी आए नजर
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का नाम एक बार फिर पाकिस्तान में गूंज उठा है। अभिनंदन का नाम ही नहीं बल्कि उनकी कुछ तस्वीरें भी पाक की सड़कों में दिखाई दे रही हैं। भारतीय वायु सेना की शान विंग कमांडर के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर भी पाकिस्तान की इमरान सरकार को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। दरअसल नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक ने लाहौर की सड़कों में अभिनंदन और पीएम मोदी के पोस्टर चिपकाएं हैं। इन पोस्टरों में पीएमएल (एन) पार्टी के नेता अयाज सादिक को देशद्रोही करार दिया गया है। कुछ पोस्टरों में सादिक को वर्धमान के रूप में दिखाया गया है। कई पोस्टरों में उन्हें भारत समर्थक भी करार दिया गया है।
कमेंटेटर ने धोनी से पूछा- CSK में यह आपका फाइनल मैच है?
महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को वर्तमान सत्र में जब अपना अंतिम लीग मैच खेलने के लिए उतरा तो भारत के विश्व कप विजेता कप्तान ने स्पष्ट किया कि यह उनका इस फ्रेंचाइजी की तरफ से आखिरी मैच नहीं है। धोनी ने यह बयान देकर टॉस को अपने असंख्य समर्थकों के लिए यादगार बना दिया। उन्होंने पुष्टि की कि वह अगले साल भी चेन्नई की अगुवाई करेंगे।