श्रद्धा हत्याकांड: 18 मई श्रद्धा की कत्ल की रात को लेकर पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग!
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 03:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: श्रद्धा हत्याकांड में जहां आरोपी आफताब को लेकर हर दिननए नए खुलासे हो रहे है वहीं श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि श्रद्धा के फोन की लास्ट लोकेशन 18 और 19 मई को महरौली के छतरपुर में थी। इतना ही नहीं 18 मई को श्रद्धा का फोन ऑन भी था।
आफताब ने श्रद्धा के फोन से फोन भी किए ताकि किसी को मर्डर की आशंका न हो। वहीं जांच में ये भी सामने आया है कि श्रद्दा के फोन पर काॅल्स भी आए भी थे। सूत्रों के मुताबिक 19 मई को आफताब ने श्रद्धा के फोन से कोई फोन नहीं किया और इस दिन रात से द्धा का फोन बंद हो गया था
इसके साथ ही जब पुलिस ने मोबाइल की CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकली, तब फोन की लोकेशन के बारे में पता चला। हालांकि सूत्रों ने ये साफ नहीं किया है कि आफताब ने श्रद्धा के फोन से किसको फोन किया था और उस फोन पर किसके फोन आए थे। उधर, पुलिस इसे श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा परिस्थितिजन्य साक्ष्य मान रही है। ये आफताब को सजा दिलाने में बड़ा सबूत साबित हो सकता है।