5 वर्षीय मासूम का कत्ल! अपहरण कर हाथ-पैर तोड़े और खेत में...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव में एक जघन्य घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। यहां 5 वर्षीय मासूम बच्चे अमन कुमार का अपहरण करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चे का शव गांव के ही एक खेत में मिला जिसकी हालत देखकर लोगों की रूह कांप गई। उसके हाथ-पैर और गर्दन टूटी हुई थी। इस घटना से गांव में गहरा शोक और गुस्सा है।
कैसे हुआ मासूम अमन के साथ यह अत्याचार?
मिली जानकारी के अनुसार शंभु सहनी का 5 वर्षीय बेटा अमन कुमार 23 अप्रैल 2025 को अपने घर से अचानक लापता हो गया था। परिवार वालों ने उसे हर जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मजबूरन उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पांच दिन बाद यानि कि 28 अप्रैल 2025 को बच्चे का शव उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर एक खेत में बरामद हुआ। शव की जो हालत थी उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। मासूम के छोटे से शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और ऐसा लग रहा था कि हत्यारों ने उसे मारने से पहले बड़ी बेरहमी से प्रताड़ित किया था।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के बाद अब इस शहर में बेटी की शादी से ठीक पहले सास दामाद हुए नौ दो ग्यारह...
तफ्तीश में जुटी पुलिस, गांव में पसरा मातम
घटना की खबर मिलते ही औराई थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस अपहरण के बाद हत्या की आशंका जता रही है लेकिन इस क्रूर अपराध के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस गांव के लोगों और अमन के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
फिलहाल मासूम अमन की निर्मम हत्या से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद खबर से पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस का जांच का दावा
वहीं औराई थाना पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन करने की बात कही है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वे हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस जघन्य अपराध के अपराधियों को पकड़ लेंगे।