मुंबई में हादसाः हवाई अड्डे पर यात्री बस में लगी भीषण आग
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल टी-1 पर मंगलवार को एक घटना हुई, जिसमें इंडिगो एयरलाइन की एक यात्री बस में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच आग लग गई। सौभाग्य से, उस समय बस खाली थी और इसमें कोई यात्री सवार नहीं था।
हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद आग पर तेजी से काबू पा लिया गया। इस घटना के कारण हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और सभी उड़ानें सामान्य रूप से चलती रहीं। प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने और सामान्य कार्यवाही जारी रखने का आग्रह किया है। घटना की वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।