उड़ीसा के टाटा स्टील प्लांट में हादसा, स्टीम पाइप फटने से 19 कर्मचारियों की बिगड़ी तबियत
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उड़ीसा में स्थित टाटा स्टील प्लांट में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। स्टील प्लांट में स्टीम पाइप फटने से 19 कर्मचारियों की तबियत खराब होने की खबर है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दोपहर करीब 1 बजे के दौरान हुआ।
दुर्घटना की खबर मिलने के बाद टाटा स्टील की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, "ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना की सूचना देकर हमें दुख हुआ है।
Odisha | An accident reported at Tata Steel's Meramandali plant in Dhenkanal.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
दुर्घटना आज दोपहर 1:00 बजे (आईएसटी) कोर्स के दौरान हुई। निरीक्षण कार्य के कारण और साइट पर काम करने वाले कुछ लोगों को प्रभावित किया है, जिन्हें तुरंत आगे के इलाज के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। दुर्घटना के तुरंत बाद, सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया।