हैदराबाद: पाइपलाइन फटने से हाईवे पर लगा ट्रैफिक जाम, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में शुक्रवार दोपहर को सदासिवपेट मंडल के पेद्दापुर गांव में हैदराबाद मेट्रोपोलिटन जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (HMWSSB) की एक मुख्य पाइपलाइन फट गई। यह पाइपलाइन सिंगूर से मंजेरा जल हैदराबाद तक लाने का कार्य करती है।
PunjabKesari
पाइप फटने के कारण एनएच-65 हाईवे के एक ओर ट्रैफिक रुक गया, क्योंकि पाइप से तेज़ी से पानी सड़क पर बहने लगा। राहगीरों ने जब अधिकारियों को सूचना दी, तो मिशन भागीरथा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सिंगूर से जल आपूर्ति को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
PunjabKesari
क्या हो सकता है असर?
अधिकारियों ने बताया कि रिसाव को पूरी तरह रोकने में कुछ घंटे लग सकते हैं और जब तक पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हो जाती, हैदराबाद के कुछ हिस्सों में पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इस समस्या के ठीक होने में कुछ दिन लग सकते हैं।
PunjabKesari
तेजी से किया जा रहा है मरम्मत कार्य
वहीं, जल बोर्ड और मिशन भागीरथा के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News