बीच सड़क में टायर फटने से चौपहिया वाहन पलटा, 3 किशोरों की मौत, 19 घायल

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बीड जिले में बृहस्पतिवार को एक पिकअप वाहन का टायर फटने के बाद पलट जाने से तीन किशोरों की मौत हो गई और 19 अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढे दस बजे बीड जिले की आष्टी तहसील के कड़ा-देवनीमगांव रोड पर हुआ, जब एक पिकअप वाहन मजदूरों के एक समूह को कार्यस्थल की ओर ले जा रहा था।

उन्होंने बताया, “वाहन का एक टायर अचानक फट गया, जिससे पिकअप असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए।” मृतकों की पहचान श्रावणी महाजन (14), रुतुजा महाजन (16) और अजीत महाजन (14) के रूप में हुई है। तीनों बीड के वंजारवाड़ी गांव के निवासी थे।

अधिकारी ने बताया कि घायलों में से दो को इलाज के लिए अहिल्यानगर भेजा गया, जबकि अन्य 17 को कडा के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News