मौत की सेल्फी… पिकनिक मनाने गया था डैम के पास, डूबने से हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 08:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। शनिवार शाम अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने सुकुवां-ढुकुवां बांध गया युवक सेल्फी लेते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया। करीब 14 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार सुबह उसका शव बांध के आगे एक पेड़ में फंसा मिला।

दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने

मृतक युवक की पहचान धर्मेंद्र अहिरवार के रूप में हुई है, जो बबीना थाना क्षेत्र के आंबेडकर मोहल्ला, आरामशीन इलाका का रहने वाला था और टाइल्स लगाने का काम करता था। धर्मेंद्र अपने दोस्तों दिलीप और सोनू के साथ बांध पर घूमने और नहाने गया था।

पैर फिसला, फिर तेज बहाव में बहा

तीनों दोस्त बांध के किनारे नहा रहे थे, उसी दौरान सेल्फी लेते वक्त धर्मेंद्र का पैर फिसल गया और वह संतुलन खो बैठा। वह खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बाहर नहीं निकल पाया। मौके पर मौजूद एक महिला ने अपनी चुन्नी से उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहीं। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

14 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

धर्मेंद्र के दोस्तों ने तुरंत पुलिस और गोताखोरों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन रात में अंधेरा और पानी का तेज बहाव होने के कारण तलाश में मुश्किलें आईं। रविवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया, जिसके बाद मृतक का शव बांध के आगे एक पेड़ में फंसा हुआ मिला।

परिवार में मचा कोहराम

धर्मेंद्र के शव की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News