युवक ने अपने बच्चों को खिलाया जहरीला पदार्थ, फिर खुद को किया मौत के हवाले

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिजनौर जिले के मुबारकपुर खादर में शनिवार को पत्नी से विवाद के चलते एक युवक ने अपने पांच वर्षीय बेटे और तीन वर्षीय बेटी को कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर का सेवन कर लिया जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चांदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देशदीपक सिंह ने बताया कि गांव मुबारकपुर खादर में शनिवार दोपहर बाबूराम (28) अपने बेटे दीपांशु (पांच) और बेटी हर्षिका (तीन) को लेकर जंगल गया। उन्होंने बताया कि पहले दोनों बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर बाबूराम ने खुद भी जहर का सेवन कर लिया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी में अनबन का लग रहा है।

बताया जाता है कि बाबूराम सब्जी बेचता था। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रकाश कुमार ने बताया कि घटना मुबारकपुर खुर्द गांव में हुई और पुलिस को शाम को अस्पताल से सूचना मिली थी। उन्होने बताया कि बाबूराम के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जबकि बच्चों के शव परिजन गांव ले गये हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कई दिनों से पति-पत्नी में अनबन थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News