एक्स गर्लफ्रेंड को पाने की चाह में युवक गया तांत्रिक के पास, उसी ने उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 07:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के कानपुर के शिवली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 26 वर्षीय युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। मृतक का नाम राजाबाबू है, जो आरशदपुर गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाने की कोशिश में तांत्रिक नीलू के संपर्क में आया था। खास बात यह है कि उस युवती की शादी इसी वर्ष अप्रैल में किसी और से हुई थी।
कानपुर की पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि राजाबाबू ने वशीकरण कराने के लिए तांत्रिक को 36 हजार रुपये दिए थे। कथित 'कार्य पूरा होने' पर नीलू ने उससे डेढ़ लाख रुपये और मांगने की बात कही थी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ।
कैसे बढ़ा विवाद?
पुलिस के अनुसार, 24 नवंबर की शाम तांत्रिक नीलू ने वशीकरण की अंतिम रस्म करने के बहाने राजाबाबू को अपने गांव बुलाया। दोनों ने शराब खरीदी और पास के एक मैदान में गए। वहां नीलू ने कथित रूप से वशीकरण की रस्म का नाटक किया और युवक से एक पत्र भी लिखवाया। इसी दौरान नीलू ने अतिरिक्त पैसों की मांग की। मांग न पूरी होने पर विवाद बढ़ गया।
सीने पर चाकू से किए कई वार
विवाद के दौरान नीलू ने चाकू से राजाबाबू के सीने पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपी ने मृतक के हाथ में चाकू पकड़ा दिया। इसके बाद उसने एक पत्र लिखा और राजाबाबू की एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीर उसके शव पर रख दी ताकि मामला आत्महत्या की ओर मोड़ा जा सके।अगली सुबह पुलिस को युवक का शव मिला। घटनास्थल से शराब का पैकेट भी बरामद हुआ।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
जांच के दौरान घटनास्थल के पास से मिले सीसीटीवी फुटेज में नीलू को राजाबाबू के साथ देखा गया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। शुरू में उसने जांच को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में हत्या की बात स्वीकार कर ली।पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। एसपी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज सहित सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने तांत्रिक विद्या और वशीकरण के नाम पर लालच देकर यह अपराध किया। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के फर्जी दावों पर कई लोग विश्वास कर लेते हैं, जो गंभीर घटनाओं का कारण बनता है।
