MP : सिवनी में बिजली लाइन से टकराया ट्रेनी विमान, पायलट समेत दो घायल... कई गांवों में छाया अंधेरा

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 10:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रेनिंग (ट्रेनर) विमान 33 केवी की हाई-वोल्टेज बिजली लाइन से टकराकर खेतों में क्रैश हो गया। हादसे में विमान के दोनों पायलट घायल हो गए। उन्हें तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पायलट सुरक्षित, इलाज जारी

हादसे में पायलट अजीत चावड़ा और एक अन्य प्रशिक्षु (ट्रेनी पायलट) घायल हुए। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है और बारापत्थर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बिजली लाइन टूटी, 80–90 गांवों में अंधेरा

विमान के टकराने से 33 केवी बिजली लाइन पूरी तरह टूट गई, जिसके कारण लगभग 80–90 गांवों में करीब ढाई घंटे तक बिजली गुल रही। शाम के समय अचानक अंधेरा छा जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार,विमान लैंडिंग के लिए नीचे आ रहा था तभी पास के बादलपार सब स्टेशन की 33 केवी लाइन से उसका निचला हिस्सा टकरा गया। टकराते ही तार टूट गए और विमान सीधे खेत में गिर गया। गनीमत रही कि विमान आबादी से काफी दूर गिरा, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

कंपनी पर फिर उठे सवाल

यह ट्रेनिंग विमान RedBird Aviation कंपनी का बताया जा रहा है। इस कंपनी के विमानों के हादसे पहले भी सामने आए हैं। एक बार फिर इतने गंभीर हादसे ने कंपनी की सुरक्षा और लापरवाही को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News