दिल्ली में 'तबाही की आंधी', पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिरे, राजधानी की सड़कों पर दिखा लंबा जाम, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 09:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में सोमवार को तेज आंधी के साथ बारिश ने दस्तक दी। बारिश से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई लेकिन तेज रफ्तार हवाओं ने कहर बरपाया, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में पेड़ और होर्डिंग उखड़ गए। कई हिस्सों में पेड़ टूटकर वाहनों पर गिए गए, जिससे भारी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में ट्रैफिक बाधित हुआ।
विजय चौक पर हवा में उड़ा ट्रैफिक बूथ
हवा से गिरा पिलर, उस पर आराम करते पुलिसकर्मी
तेज हवा से ऑटो पर गिरा पेड़, उड़े परखच्चे
डीटीसी की बस पर गिरा नीम का पेड़
पार्लियामेंट स्ट्रीट के पास गाड़ी पर गिरे एसी
आंधी में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
सीबीआई हेडक्वार्टर के पास सड़क पर गिरी टीन शेड
पेड़ से दबे ऑटो के पास उमड़ा लोगों का हुजुम
संचार भवन के सामने गिरे कई पेड़
ट्रैफिक में फंसे लोग