Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिन मौसम दिखाएगा उग्र रूप, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:18 AM (IST)

नेशलन डेस्क: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बीते कुछ दिनों में धूल भरी आंधी, तेज हवाओं और अचानक बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 3 दिनों के लिए एक और बड़ी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तेज हवाएं, आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को स्वास्थ्य और यात्रा दोनों मामलों में सावधानी बरतनी होगी।

शुक्रवार 11 अप्रैल की शाम दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली में कई जगह अंधेरा छा गया। तेज हवाओं और खराब विजिबिलिटी के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार आंधी के चलते गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शाम करीब 7 बजे तेज आंधी चल रही थी। पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी विनीत कुमार ने जानकारी दी कि यह दीवार 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की थी। तेज आंधी के चलते वह गिर गई और तीन लोग उसकी चपेट में आ गए।

हवाई उड़ानों पर भी पड़ा असर

धूल भरी आंधी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया और इंडिगो ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी कि दिल्ली और जयपुर में मौसम खराब होने के चलते कई उड़ानों में देरी और डायवर्जन हुआ है।

राजस्थान में आंधी और ओलों ने बढ़ाई मुसीबत

राजस्थान के जयपुर, नागौर और हनुमानगढ़ में भी शुक्रवार शाम को मौसम ने करवट ली। कई जगहों पर आंधी के साथ ओले गिरे। जयपुर में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों के लिए ‘‘ऑरेंज अलर्ट’’ जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

  • 12 अप्रैल: अधिकतम तापमान 35°C, न्यूनतम 20°C, आंधी और हल्की बारिश की संभावना।

  • 13 अप्रैल: तापमान में बढ़ोतरी, अधिकतम 38°C।

  • 14 अप्रैल: दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर शुरू, अधिकतम तापमान 39°C।

  • 15 अप्रैल: तापमान 41°C तक पहुंच सकता है।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम के दौरान सतर्क रहें। तेज हवाओं और बारिश के समय खुले में ना निकलें और निर्माण स्थलों, पेड़ों और पुराने ढांचों के पास खड़े होने से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News