Delhi Weather Alert: धूल भरी आंधी ने ली जान! दिल्ली में दीवार गिरने से हुई मौत, ऑरेंज अलर्ट से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:09 AM (IST)

नेशलन डेस्क: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम अचानक आई धूल भरी आंधी ने अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। तेज रफ्तार हवाओं के साथ आई इस आंधी में एक बड़ा हादसा हो गया। मधु विहार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

कैसे हुआ हादसा?

पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी विनीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पीसीआर कॉल मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि 6 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था और उसी के दौरान एक दीवार तेज हवा के झोंकों में गिर गई। तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ते मौसम को देखते हुए ‘‘ऑरेंज अलर्ट’’ जारी कर दिया है। शुक्रवार शाम अचानक तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के कारण कई इलाकों में दृश्यता कम हो गई और सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है।

हवाई सेवाएं भी हुईं प्रभावित

धूल भरी आंधी का असर केवल ज़मीन तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि हवाई सेवाएं भी इससे प्रभावित हुईं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 15 से ज्यादा उड़ानों का रूट बदलना पड़ा।

हवाई अड्डे के संचालनकर्ता डीआईएएल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने शाम 7:15 बजे ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए यात्रियों को जानकारी दी कि खराब मौसम के चलते उड़ानों में देरी हो रही है।

इंडिगो ने भी दी सफर में देरी की चेतावनी

विमानन कंपनी इंडिगो ने भी बयान जारी कर कहा कि दिल्ली और जयपुर में चल रही धूल भरी आंधी के कारण उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे फ्लाइट की अपडेट जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।

शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। विभाग ने यह भी कहा कि मौसम में बदलाव का यह सिलसिला अगले कुछ दिन जारी रह सकता है।

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग दोनों ने लोगों से अपील की है कि वे इस मौसम में बेहद सतर्क रहें। खासकर निर्माण स्थलों के पास से गुजरने से बचें और मौसम संबंधी अपडेट पर नजर बनाए रखें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News