Jammu-Kashmir Weather: जम्‍मू में बारिश से तबाही, नेशनल हाईवे बना दरिया, दर्जनों घर और सड़कें तबाह

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में तेज बारिश और बादल फटने से भारी तबाही मची है। मौसम विभाग (IMD) ने कुछ दिन पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और इसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भारी असर की चेतावनी दी थी, जो अब सच साबित होती नजर आ रही है।

तेज बारिश और आंधी ने मचाई तबाही

19 अप्रैल की रात से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिसमें तेज हवाएं भी शामिल हैं। इस बारिश ने लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। सड़कों पर पानी ऐसे बह रहा है जैसे किसी नदी की धारा हो। कई जगहों पर मुख्य सड़कें और गली-मोहल्लों तक पानी में डूब गए हैं, जहाँ पहले साफ-सुथरी सड़कों पर गाड़ियाँ दौड़ती थीं। वहाँ अब सिर्फ मलबा, कीचड़ और टूटे पत्थर दिखाई दे रहे हैं। जम्मू-श्रीनगर हाईवे (NH-44) कई स्थानों से पूरी तरह बंद हो चुका है। इससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं और जरूरी सामानों की सप्लाई भी बाधित हो गई है।

घरों में घुसा पानी, लोगों में डर का माहौल

रामबन जिले के कई इलाकों में घरों में पानी घुस चुका है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की स्थिति चिंताजनक बन गई है। कई घर ढह चुके हैं और दुकानें बह गई हैं। लोगों में दहशत है और भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते काम में रुकावट आ रही है। राहत टीमें फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटी हुई हैं।

बादल फटने से हालात और बिगड़े

रामबन के सेरी बगना इलाके में बादल फटने की घटना हुई है, जिसके बाद हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। कई स्थानों पर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाएं भी हुई हैं, जिससे रास्ते बंद हो गए हैं और लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस आपदा में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन और पुलिस लोगों से शांत और सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। लगातार राहत और बचाव अभियान चल रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा रही है, लेकिन खराब मौसम बड़ी चुनौती बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News