20 साल की सजा काटकर घर लौटे व्यक्ति ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में रहने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को सुबह अपने घर पर फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक हत्या के मामले में 20 वर्ष की सजा काट कर, एक हफ्ते पूर्व घर आया था। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शालू उर्फ सल्लू (उम्र 40 वर्ष) पुत्र मटरू ,निवासी होशियापुर गांव सेक्टर 52 मे रहता था।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि आज सुबह शालू ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि शालू को पंजाब प्रांत के जनपद लुधियाना में हुए एक हत्याकांड में दोषी ठहराए जाने के बाद 20 साल कठोर कारावास की सजा हुई थी। अभी एक हफ्ते पूर्व वह जेल से छूटकर अपने घर लौटा था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News