PM Kisan Nidhi: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही मोदी का पहला फैसला किसानों के नाम, 20 हजार करोड़ की सम्मान निधि की फाइल पास हुई

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दी। रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ ब्लॉक पहुंचे और अपने पहले फैसले में पीएम मोदी ने किसान निधि के 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए। इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। 

आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक भी होनी है। माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में भी सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। कैबिनेट बैठक से पहले सरकार सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालयों का बंटवारा कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News